हाईटेक चोर गैंग चोरी के लिए वॉकी-टॉकी का करते थे इस्तेमाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी काबू

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
सिरमौर। क्राइम डेस्क


 प्रदेश के जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत बारात की गाड़ी से सोने के गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि यह गैंग वारदात के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न कर वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही वाहन पर नंबर प्लेट भी प्रयोग भी नहीं किया जाता. अब इस गैंग का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. लिहाजा मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी संभव है.

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया, 'आरोपी को पहले भी सिरमौर पुलिस 2015 में पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार कर चुकी है, जो वर्तमान में उदघोषित अपराधी भी था. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से वॉकी-टॉकी सेट्स भी बरामद हुए है, जिसे एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए इस्तेमाल करते थे'.

बारात की गाड़ी से सोने के गहने हुई थी चोरी
दरअसल इसी महीने 10 नवंबर को चोरी का एक मामला सामने आया था. क्यारदा क्षेत्र से एक बारात हरियाणा स्थित बराड़ा गई थी. शाम करीब 6 बजे जब बारात वापस क्यारदा आ रही थी, जो धौलाकुआं में चाय पीने के लिए रुकी, तो वहीं पर बारात की गाड़ी से सोने के गहने चोरी होने का मामला सामने आया. इस पर पुलिस थाना माजरा में चोरी से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया.

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस साइबर सेल के मुख्य आरक्षी अमरेंद्र सिंह, माजरा थाना के मुख्य आरक्षी संगीत कुमार व आरक्षी गुरदीप सिंह की टीम गठित की गई. इस टीम ने दिशा निर्देशों के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी मापदंडों के विश्लेषण से यह पाया कि वारदात में जो संदिग्ध व्यक्ति शामिल थे, वह लोग बराड़ा से ही बारात का पीछा कर रहे थे और शादी समारोह में भी शामिल थे.

आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
एसपी ने बताया कि इस पर पुलिस टीम ने हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से तकनीकी मापदंडों के विश्लेषण के बाद मुख्य आरोपी की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई जो गांव कडिया, मध्य प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी को वारदात में शामिल वाहन (UP 80FF 3822) सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

मोबाइल का नहीं वॉकी टॉकी का करते थे इस्तेमाल
एसपी ने बताया वारदात के दौरान इनके द्वारा किसी भी प्रकार से मोबाइल इस्तेमाल नहीं किया जाता था. बातचीत करने के लिए केवल वॉकी-टॉकी सेट्स का ही प्रयोग करते थे, ताकि स्थानीय मोबाइल टॉवर में इनकी उपस्थिति दर्ज न हो सके.

वाहन पर नहीं लगाते थे नंबर प्लेट
वारदात के दौरान वाहन पर भी नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता था. इसके बावजूद सिरमौर पुलिस ने बड़ी ही कार्यकुशलता के साथ इस वारदात का खुलासा करने मे अहम भूमिका निभाई. इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी चोरी के मामलों में भी आरोपी की संलिप्तता होने की आशंका है, जिनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है.




Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter




Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए