राजस्थान ओपन एजुकेशन से 10 वीं

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
ऊना। जतिन कुमार

भारतीय डाक विभाग के शिवालिक उपमंडल अम्ब के निरीक्षक (डाक) सारंग पाणी ने एक व्यक्ति द्वारा फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र लगाकर डाक विभाग में नौकरी हासिल करने का गंभीर मामला पुलिस थाना अम्ब में दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि जयपुर (राजस्थान) निवासी एक युवक ने वर्ष 2024 में ग्राम डाक सेवक (सहायक शाखा डाकपाल) रिपोह मिसरां शाखा, उपडाकघर नैहरी नौरंगा के तहत नियुक्ति प्राप्त की थी।

चयन के समय उसने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर द्वारा जारी कथित मैट्रिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान उक्त प्रमाण पत्र डिजीलॉकर व ऑनलाइन माध्यम से सत्यापित नहीं हुआ जिसके बाद उसे जांच के लिए संबंधित बोर्ड को भेजा गया। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया कि उम्मीदवार द्वारा भेजी गई मार्क्सशीट एक रंगीन फोटोकॉपी है, न कि मूल प्रमाण पत्र। इस दौरान विभाग ने बार-बार सत्यापन के लिए पत्राचार किया परंतु प्रमाण पत्र की वास्तविकता सिद्ध नहीं हो पाई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित कर्मी ने 6 सितम्बर, 2024 को पद से इस्तीफा दे दिया। निरीक्षक डाक सारंग पाणी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उक्त व्यक्ति ने फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सरकारी नौकरी प्राप्त की और गलत तरीके से वेतन व अन्य लाभ प्राप्त किए जिससे विभाग को आर्थिक नुक्सान हुआ। यह कृत्य सरकारी सेवा में छल का मामला बनता है और आरोपी से इस कथित फर्जीवाड़े से प्राप्त वेतन की वसूली होगी। थाना प्रभारी अम्ब रूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस