सोलन पुलिस बड़ी कार्यवाही: नशीले प्रदार्थ समेत 2आरोपी धरे
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सोलन। क्राइम डेस्क
दिनांक 22-11-2025 को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम सोलन शहर में गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव बावरा में मुकेश उर्फ़ तोही और राजेश चौहान नशीली और अवैध दवाइयों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव बावरा बसाल में दबिश दी और दोनों युवकों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश चौहान (उम्र 31 वर्ष, मूल निवासी उत्तर प्रदेश, वर्तमान में गांव बावरा सोलन) और मुकेश उर्फ़ तोई (उम्र 37 वर्ष, निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार सोलन) के रूप में हुई।
पुलिस ने उनके कब्जे से 950 नशीली दवाईयों की टेबलेट्स (Tapentadol) और 12,710 रुपये नकद बरामद किए, जिसके संबंध में वह कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज़ पेश नहीं कर सके। बरामद दवाइयां Drug & Cosmetic Act के तहत प्रतिबंधित हैं। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले किया गया और धारा 18 Drug & Cosmetic Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच में पाया गया कि आरोपी मुकेश उर्फ़ तोई पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ थाना सदर सोलन में चोरी के 4 मामले दर्ज हैं, साथ ही नशीली दवाइयों से जुड़े कई अन्य मामले भी पंजीकृत हैं। दूसरे आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल जारी है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.

Comments
Post a Comment