हिमाचल की युवती के साथ मोहाली में बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मोहाली। विवेक मोहाली में हिमाचली युवती से रेप मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. माहोली में कॉल सेंटर पर काम करने वाली हिमाचली युवती से जब ऑफिस जा रही थी तो आरोपी ने उसे अपनी कार में लिफ्ट देकर बाद में रेप किया था. विज्ञापन आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह इससे पहले लड़कियों से छेड़छाड़ और चार लड़कियों से रेप कर चुका है. पेशे से आरोपी टैक्सी ड्राइवर है. इस मामले को पटाक्षेप करने की पुष्टि के लिए खुद एआईजी वी.नीरजा एसएसपी दफ्तर में पहुंची थी. हालांकि, आलाधिकारियों ने आरोपी का नाम बताने से इनकार कर दिया. एआईजी वी. नीरजा ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त परेड होना बाकी है, इसलिए उसका नाम नहीं बता सकते. सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान लक्की (32) निवासी बलौंगी (मोहाली) के रुप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे ज्युडिशियल कस्टडी भेजा जा चुका है. जेल में आरोपी की शिनाख्त के लिए जज सहित सीआईए और आलाधिकारियों की 10 म...