Posts

Showing posts with the label theog

जिला शिमला में पुलिस ने 1.5 KG चरस के साथ दबोचा तस्कर

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। सूत्र संवाद फाइल फोटो: Demo पुलिस ने शनिवार शाम उपमंडल ठियोग के मतियाना इलाके के नरैल के पास नेपाली मूल के एक व्यक्ति को एक किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किय है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।  पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीठ पर बैग लिए आरोपी नरैल के निकट से पैदल जा रहा था। इसी बीच वहां गश्त कर रही पुलिस की टीम की नज़र उस पर पड़ी।  विज्ञापन   पुलिस के जवानों को देख आरोपी ने रास्ता बदल लिया। इस पर पुलिस का शक गहराया और आरोपी को काबू कर उसके बैग की तलाशी ली,तो बैग से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय प्रेम रोपा के रूप में हुई है। वह महोग में रह रहा था। डीएसपी ठियोग कुलविन्दर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को आज जज के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।  NOTE :- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home...