Posts

Showing posts with the label Kalpa

किन्नौर: भारी बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर ने ओढ़ी सफेद चादर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो  किन्नौर। सचिन नेगी सोमवार शाम से हो रही लगातार बर्फबारी के कारण जिला में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रहे हिमपात के कारण जिला किन्नौर ने सफेद चादर ओढ़ ली है। किन्नौर में इस हिमपात के कारण जिला में जहां एक और शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर जिला किन्नौर के सभी संपर्क सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी बिल्कुल बंद हो गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। वहीं रिकांगपिओ से शिमला की ओर तो यातायात सामान्य रूप से चल रहा है, लेकिन एनएच-5 पूह काजा की ओर स्किबा और नाको के पास मार्ग के अवरुद्ध होने से वाहनों की आवाजाही बंद है। जिला में खराब मौसम के चलते मंगलवार को भी रूक रूक कर हिमपात जारी था जबकि निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में मंगलवार को लगभग 6 इंच ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। जबकि जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों छितकुल, नेसंग, कुनू चारंग व रक...