Posts

Showing posts with the label bjp himachal

प्रदेश सरकार का सुप्रीम कोर्ट को आग्रह, हमारा पक्ष सुनने के उपरांत सुनाया जाए फ़ैसला

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला।  एडिटर डेस्क प हाड़ में राजनीतिक संकट में एक नया मोड़ आया है. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के छह विधायकों ने उन्हें अयोग्य घोषित करने से जुड़े फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. अब इस मामले में हिमाचल सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल कर अपना पक्ष सुने जाने का आग्रह किया है. सरकार ने आग्रह किया है कि अयोग्य करार दिए गए विधायकों के मामले में कोई अंतरिम आदेश जारी करने से पहले राज्य सरकार का पक्ष सुना जाए. मामले की सुनवाई 12 मार्च मंगलवार को तय हुई है. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कोर्ट नंबर दो में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की तीन सदस्यीय खंडपीठ सुनवाई कर सकती है. उल्लेखनीय है कि कैविएट याचिका ये अधिकार देती है कि किसी प्रतिवादी के खिलाफ कोई भी निर्णय लेने से पहले उसे भी सुन लिया जाए. हिमाचल सरकार ने अपने इसी अधिकार को लेकर कैविएट याचिका दायर की है. राज्य सरकार का तर्क है कि बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने एक ठोस आधार लेते ह...

सीएम के जॉइंट सेक्रेटरी कोविड संक्रमित, सीएम भी होंगे quarantine

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। नेटवर्क मुख्यमंत्री के जॉइंट सेक्रेटरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सेक्रेटरी मुख्यमंत्री के आवास भी गए थे औऱ उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मुलाक़ात की है। मंडी के भाजपा प्रवक्ता के संपर्क में भी आया था जॉइंट सेक्रेटरी। साथ ही उक्त सेक्रेटरी कई अधिकारियों से मिला था। इसके तुरंत बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की होने वाली कॉन्फ्रेस भी रद्द हो चुकी है औऱ मुख्यमंत्री ने भी खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। इसके साथ ही कई पत्रकारों ने भी खुद को क्वारंटीन किया औऱ उनके साथ जो जो लोग मिले थे उनकी सूची खंगाली जा रही है। इस मामले को एक तरह से अव्यवस्था के तौर पर भी देखा जा रहा है। पहले ही सरकार डिस्टेंसिंग का पालन करने में गुरेज करती आई है लेकिन अब मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कोरोना पहुंच चुका है। जल्द ही ऑफिस को सेनेटाइज किया जाएगा। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's serv...

6 मई को सीएम गरजेंगे करसोग में

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। (दिनेश)  युवामोर्चा करसोग व भाजपा मंडल करसोग की टीम ने मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर आज कुंन्हो हेलीपेड से लेकर करसोग बाजार तक झंडे व बैनर लगाते हुए ।  विज्ञापन   कल यानी 6 मई को मुख्यमंत्री जी जय राम ठाकुर करसोग में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने जा रहे है । जिसमे की करसोग के हर बूथ से भाजपा कार्यकर्ता इस बड़ी रैली में मुख्यमंत्री जी का गर्मागर्मी के साथ जोरदार स्वागत करगे।इसमे हर बूथ से बीएलए पन्नपरमुक सभी भाग लेंगे। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-DINESH Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube