सीएम के जॉइंट सेक्रेटरी कोविड संक्रमित, सीएम भी होंगे quarantine
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। नेटवर्क
मुख्यमंत्री के जॉइंट सेक्रेटरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सेक्रेटरी मुख्यमंत्री के आवास भी गए थे औऱ उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मुलाक़ात की है। मंडी के भाजपा प्रवक्ता के संपर्क में भी आया था जॉइंट सेक्रेटरी। साथ ही उक्त सेक्रेटरी कई अधिकारियों से मिला था। इसके तुरंत बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की होने वाली कॉन्फ्रेस भी रद्द हो चुकी है औऱ मुख्यमंत्री ने भी खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है।
इसके साथ ही कई पत्रकारों ने भी खुद को क्वारंटीन किया औऱ उनके साथ जो जो लोग मिले थे उनकी सूची खंगाली जा रही है। इस मामले को एक तरह से अव्यवस्था के तौर पर भी देखा जा रहा है। पहले ही सरकार डिस्टेंसिंग का पालन करने में गुरेज करती आई है लेकिन अब मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कोरोना पहुंच चुका है। जल्द ही ऑफिस को सेनेटाइज किया जाएगा।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment