ऊना में झाडि़यों में मिला नवजात का शव
संसार में माता को भगवान के बराबर दर्जा प्राप्त है, लेकिन हरोली क्षेत्र के पोलियां में एक महिला ने ‘मां’ शब्द को कलंकित करते हुए अपने जिगर के टुकडे़ को जन्म के बाद झाडि़यों में फेंक दिया। जब किसी राहगीर ने झाडि़यों में नवजात शिशु का शव देखा तो इसकी सूचना हरोली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी कुंवारी लड़की ने अपनी पहचान छिपाने के लिए नवजात को जन्म के बाद झाडि़यों में फेंका है। उधर, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment