कांगड़ा: ज्वाली में मिली एक युवक लैश, फैली इलाके में सनसनी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा। क्राइम डेस्क
थाना जवाली के अधीन थप्पल मैदान में एक युवक की लाश मिली है जिससे इलाका में सनसनी फैल गई है। जानकारी अनुसार मृतक की पहचान राकेश केशी (36) निवासी जवाली के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह लोगों ने थप्पल मैदान में झाड़ियों में लाश को देखा जिसकी सूचना पुलिस थाना जवाली में दी गई। सूचना मिलते ही एसएचओ जवाली करतार चन्द पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंच गए।
शव के पास दो बोतल पानी, खुली पेंट की बैल्ट, खुले शूज मिले हैं, वहीं शूज में दवाई भी बरामद हुई है। मृतक की स्कूटी (एचपी 54सी-6031) भी वहीं पर ही मिली है। डीएसपी जवाली ओंकार चन्द ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कांगड़ा। क्राइम डेस्क
थाना जवाली के अधीन थप्पल मैदान में एक युवक की लाश मिली है जिससे इलाका में सनसनी फैल गई है। जानकारी अनुसार मृतक की पहचान राकेश केशी (36) निवासी जवाली के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह लोगों ने थप्पल मैदान में झाड़ियों में लाश को देखा जिसकी सूचना पुलिस थाना जवाली में दी गई। सूचना मिलते ही एसएचओ जवाली करतार चन्द पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंच गए।
शव के पास दो बोतल पानी, खुली पेंट की बैल्ट, खुले शूज मिले हैं, वहीं शूज में दवाई भी बरामद हुई है। मृतक की स्कूटी (एचपी 54सी-6031) भी वहीं पर ही मिली है। डीएसपी जवाली ओंकार चन्द ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment