जॉइंट सेकेट्री के संक्रमित होने के बाद सचिवालय में बाहरी लोगों पर रोक
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। अजय वर्मा
मुख्यमंत्री के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री होम क्वारंटाइन हो गए हैं। उनके साथ उनके स्टॉफ के 63 कर्मचारियों के सैंपल लेकर उन्हें भी 7 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है। सचिवालय एक दिन के लिए आम जनता के लिए बन्द कर दिया गया है। सिर्फ़ सचिवालय कर्मियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। सचिवालय को सेनेटाइज किया रहा है। भाजपा नेता और संक्रमित उप सचिव ने Buddy रेस्टोरेंट में कॉफी भी पी थी। एतिहातन Buddy को बन्द कर दिया गया है।
सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि जिसका डर था वही हुआ। वह बार-बार सरकार को ऐहतियात बरतने का आग्रह कर रहे थे लेकिन सरकार ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। सरकार के एक विधायक के साथ उनकी बहस भी हुई थी क्योंकि उनके साथ बाहर से लोग आ रहे थे। फ़िलहाल बाहरी लोगों के लिए सचिवालय को बन्द किया गया है। यदि दूसरा मामला आता है तो सचिवालय को सील किया जा सकता है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment