करोना के संकट में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला सादगी से शुरू
हिमाचल क्राइम न्यूज़
चम्बा। राजेश जैरी
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला करो ना संकट में सादगी से शुरू किया गया विधानसभा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश श्री हंसराज की अगुवाई में मेला शुरू किया गया क्रोना की महामारी को मध्य नजर रखते हुए मिंजर मेलेकी आरंभ और समापन समारोह की रस्में ही अधा की जाएगी भगवान रघुनाथ भगवान लक्ष्मी नाथ को मिंजर अर्पित की गई और झंडे की रस्म अदा की गई करो ना की महामारी में इस मेले को पूरी रीति-रिवाजों के साथ और सोशल डिस्टेंस के साथ कुछ चुनिंदा लोगों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा नगर परिषद से आरंभ की गई और शहर का चक्कर काटते हुए भगवान लक्ष्मीनाथ और भगवान रघुनाथ को मिर्जा परिवार द्वारा मिंजर अर्पित की गई और इस उत्सव में खेलकूद बा व्यापारिक गतिविधियां नहीं की जाएगी हमारा जो चंबा का कल्चर है कुंजडी मल्हार वह 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चौगान नंबर एक में 2 घंटे गाया जाएगा। प्रशासन द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की रूपरेखा को सादगी से अमली जामा पहनाया गया।
चम्बा। राजेश जैरी
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला करो ना संकट में सादगी से शुरू किया गया विधानसभा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश श्री हंसराज की अगुवाई में मेला शुरू किया गया क्रोना की महामारी को मध्य नजर रखते हुए मिंजर मेलेकी आरंभ और समापन समारोह की रस्में ही अधा की जाएगी भगवान रघुनाथ भगवान लक्ष्मी नाथ को मिंजर अर्पित की गई और झंडे की रस्म अदा की गई करो ना की महामारी में इस मेले को पूरी रीति-रिवाजों के साथ और सोशल डिस्टेंस के साथ कुछ चुनिंदा लोगों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा नगर परिषद से आरंभ की गई और शहर का चक्कर काटते हुए भगवान लक्ष्मीनाथ और भगवान रघुनाथ को मिर्जा परिवार द्वारा मिंजर अर्पित की गई और इस उत्सव में खेलकूद बा व्यापारिक गतिविधियां नहीं की जाएगी हमारा जो चंबा का कल्चर है कुंजडी मल्हार वह 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चौगान नंबर एक में 2 घंटे गाया जाएगा। प्रशासन द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की रूपरेखा को सादगी से अमली जामा पहनाया गया।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment