सभी मुख्य नौ मानकों में प्रदेश में आगे रहा हमीरपुर जिला, देश भर में मिला तीसरा स्थान
प्रदेश में क्षय रोग के निवारण के लिए सरकार की ओर से कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। सभी जिलों में स्वास्थ्य महकमा इस दिशा में काम कर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश को जहां वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, वहीं हिमाचल सरकार ने इसके लिए वर्ष 2021 का लक्ष्य तय किया है और इस उद्देश्य से मार्च, 2018 में मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना प्रारंभ की गई है।
इसके अंतर्गत टीबी हारेगा, हिमाचल जीतेगा, देश जीतेगा का नारा दिया गया है। हमीरपुर जिला में क्षय रोग निवारण के लिए स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के समन्वित प्रयासों से प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इसी का परिणाम है कि वर्ष 2019 के लिए हमीरपुर जिला को क्षय रोग उन्मूलन में प्रदेश भर में पहला और देश भर में तीसरा स्थान हासिल हुआ है।
नोर्थ जोन टास्कफोर्स एंटी टीईपी फार मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा. अशोक भारद्वाज बताते हैं कि यह जो सम्मान दिया जाता है, इसके लिए तय किए गए नौ मानकों पर खरा उतरना होता है। मानकों का जिक्र करते हुए डा. भारद्वाज बताते हैं कि सबसे पहले होती है टीबी नोटिफिकेशन, इसमें जिला ने सबसे बेहतर काम किया, जिसमें जिले को 20 नंबर मिले हैं। ड्रग रजिस्टेंश टीबी में 15 अंक, ट्रीटमेंट सक्सेस में भी 15 अंक, एचआईवी टेस्टिंग इन टीबी पेशेंट में 10 नंबर, ड्रग सेंस्टेविटि टेस्टिंग में भी 10 अंक, एक्सपेंडिचर इन टीबी प्रोग्राम में भी 10 अंक, निक्शय पोषण योजना में भी 10 अंक और टी प्रिवेंटिव थैरेपी फार चिल्ड्रन व टीबी प्रिवेंटिव थैरेपी फार पीएलएचआईवी में भी 5.5 अंक मिले हैं। इनका कुल योग 100 रहा है, जो कि प्रदेश के अन्य जिलों से काफी आगे है। बता दें कि देश भर में पहले नंबर पर गुजरात और दूसरे पर आंध्रप्रदेश रहा है।
फील्ड में उतरेंगे टीबी चैंपियन
एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा ने बताया कि लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने एवं समुदाय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से टीबी चैंपियन फील्ड में उतारे जाएंगे। इनमें वे लोग शामिल होंगे, जो निश्चित अवधि में क्षय रोग का नियमित उपचार लेकर इस बीमारी को मात दे चुके हैं। प्रत्येक चिकित्सा खंड से दो चैंपियन चुने जाएंगे और अभी तक जिला में आठ ऐसे चैंपियन की पहचान कर ली गई है।
Comments
Post a Comment