सतलुज नदी में डूबे व्यक्ती की 4 दिन बाद नंगल नहर में मिली लाश
File photo ©®PK |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो ऊना || भरमौती में सतलुज नदी में डूबे अप्पर देहलां के युवक का शव 5वें दिन निकाल लिया गया। शुक्रवार सुबह सवा 11 बजे के करीब युवक का शव नंगल बस स्टैंड के समीप नहर में मिला, जिसे गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाला। इसकी सूचना मिलने पर बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश चंद शर्मा और ए.एस.आई. सतपाल शर्मा मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना ले गई, जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
बता दें कि गत सोमवार को उक्त युवक सतलुज नदी में डूब गया था, जिसकी तलाश में गोताखोरों ने नदी में बंगाणा पुलिस की मौजूदगी में जगह-जगह सर्च अभियान चलाया था।
एस.एच.ओ. प्रकाश चंद शर्मा के मुताबिक भरमौती में सतलुज नदी में डूबे अप्पर देहलां गांव के युवक गुरमिन्द्र सिंह का शव शुक्रवार को नंगल बस स्टैंड के पास नहर में मिला है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Editing:- Jatin
©©:-PK
Comments
Post a Comment