नदी में डूबे 2 सगे भाईयों की हुई मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो कांगड़ा|| धर्मशाला के जयसिंहपुर में न्यूगल नदी दरिया में 2 सगे भाई डूब गए | अरुण और सुनील नाम के दोनों भाई ऊना के हरोली के निवासी थे, अरुण 23 साल का जबकि सुनील की उम्र थी 21 साल की थी. दोनों अपने परिजनों के साथ आज सुबह ही बाबा बालकरुपी में माथा टेकने आये थे | इस दौरान जब सभी दरिया में हाथ-पैर धोने के लिए उतरे तो सुनील का पांव फिसला तो सुनील को बचाने के लिए अरुण दरिया में कूदा लेकिन उसकी भी डूबने से जान चली गई, फ़िलहाल स्थानीय प्रशासन की मदद से दोनों के शवों को निकाला गया है | वहीं प्रशासन ने फ़ौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिजनों को दिए 20-20 हज़ार रुपये दिए है |
Editing:-Deepak Saini
©®:KBT
Home
Comments
Post a Comment