सवाल न आने पर निर्दय टीचर ने दीवार से पटकी मासूम छात्रा
File Photo ©®PK |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो कुल्लू || प्रदेश के जिला कुल्लू में लग घाटी के प्राथमिक स्कूल में एक अध्यापक ने मासूम सी 9 वर्षीय छात्रा ललिता की बुरे हाल से पिटाई कर डाली। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के नाम पर हुई इस पिटाई में छात्रा को घमभीर चोटें आई हैं और छात्रा की आंखों के इर्द-गिर्द के हिस्से में भी हद से ज्यादा सूजन आ गई है। छात्र को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ हुई मारपीट पर लोग घटना की निंदा कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के सामने छात्रा ने किया खुलासा
शुक्रवार शाम को क्षेत्रीय अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार के सामने छात्रा ने खुलासा किया कि स्कूल के अध्यापक ने उसे सवाल नहीं आने को लेकर पीटा और दीवार से पटका, जिससे उसकी आंखों में चोटें आई हैं। बच्ची की माता छाया और पिता नारायण ने बताया कि बेटी की हालत खराब होते देख उसे अस्पताल लेकर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस घटना पर प्रशासन भी कड़ा संज्ञान ले।
स्वास्थ्य मंत्री बोले-होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान कहा कि छात्रा की पिटाई निंदनीय घटना है और बेहद चिंताजनक वाकया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे कि मामले की बारीकी से छानबीन की जाए और आरोपी अध्यापक के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।
Editing:-Parveen
©®:-PK
Home
Comments
Post a Comment