स्कूल वैन हादसे की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, घायल बच्चों ने बताई असलियत



हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो मंडी || मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाले गरली गांव के पास पिछले कल स्कूल वैन दुर्घटना में घायल छात्र अरमान ने चालक की लापरवाही को बयां किया है। बीती रात परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर घायल बच्चों का हाल जानने जोनल अस्पताल मंडी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से भी बात की और घायल बच्चों से भी। हाथ में कॉपी पैन पकड़कर मंत्री ने खुद बच्चों और अभिभावकों के बयान दर्ज किए। हादसे में घायल छात्र अरमान ने परिवहन मंत्री को बताया कि वो वैन में फ्रंट सीट पर बैठा हुआ था और उसके साथ दो छोटे-छोटे बच्चे भी बैठे हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी बच्चे अपने घरों की तरफ जा रहे थे और पीछे वाली सीट पर बैठे बच्चे शोर कर रहे थे। चालक बार-बार उनकी तरफ देख रहा था। अरमान ने चालक को सड़क पर ध्यान केंद्रीत करने को भी कहा, लेकिन उतने में वैन खाई में जा गिरी।


इस हादसे में 11 बच्चे घायल हुए हैं जबकि एक बच्ची की मौत हो गई है। घायल छात्र ने बताया कि स्कूल वैन को कोई और अंकल चलाते हैं और उन्हें टांग पर फोड़ा होने के कारण एक सप्ताह से वो अपने बेटे को भेज रहे थे। वहीं परिहवन मंत्री ने घायल चालक का हाल भी जाना। इस चालक को परिजन सरकाघाट अस्पताल से अपनी मर्जी से उपचार करवाने के लिए कहीं ले गए थे लेकिन बाद में इसे अस्पताल ले आए। हालांकि घायल चालक इस हालत में नहीं था कि वो किसी से बात कर सके लेकिन उसकी मां ने परिवहन मंत्री से बात की। मंत्री के पूछने पर महिला ने अपने बेटे की उम्र 18 साल की बताई और यह भी बताया कि अभी हालही में उसका बेटा 12वीं की परीक्षा पास करके आया है।
उन्होंने घायल चालक के उपचार में भी पूरी तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने माना कि स्कूल परिवहन सुविधा के नाम पर लूट घसूट मचा रहे हैं और इस पर भी उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बता दें कि इस हादसे के कारण एक बार फिर सड़क सुरक्षा के दावों की पोल खुल रही है। लोगों में भी अभी चेतना का भारी अभाव नजर आ रहा है। चार पैसे बचाने के चक्कर में वैन के मुख्य चालक ने अपने बेटे के हाथ गाड़ी सौंपकर इन बच्चों को कभी न भूलने वाला दर्द दे दिया।

Editing: Devendra
©®:PK



Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी