**बड़े भाई पर छोटे भाई ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, आरोपी भाई फरार**
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो शिमला || राजधानी के कुमारसैन तेहसील में निर्दय छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। सुत्रों के अनुसार राजेंद्र अपने घर में टी.वी. देख रहा था। उस वक्त उसका छोटा भाई देवेंद्र अचानक कमरे में आया और अपने कमरे से पैट्रोल की कैनी निकाल कर उसके ऊपर तेल छिड़क कर आग लगा दी। उसके बाद आरोपी भाई फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पर IPC की धारा 452, 307, 436 व 326 के तहत मामला दर्ज किया गया।
आग लगने से राजेंद्र राणा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में राजेंद्र को कोटगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से उसे IGMC रैफर किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सन्नी गुलेरिया ने बताया कि भाइयों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस ने आगे की कारीवाई शुरू कर दी है।
Report & Editing:- Surender
Home
Comments
Post a Comment