बादल फटा, चम्बा-चामुंडा-जुम्हार सड़क मार्ग अवरुद्ध


हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो चम्बा|| :मंगलवार की शाम को जिला मुख्यालय के साथ लगते चम्बा-चामुंडा-जुम्हार सड़क मार्ग पर बादल फटने के कारण भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिस कारण यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार का जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। रास्ता बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण मंडल चम्बा के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर मौके पर पहुंच गए और जे.सी.बी. लगा कर इस मार्ग को 2 घंटों में पूरी तरह से एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया। मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी की महिला सुनीता देवी ने बताया कि वह बारिश के दौरान जब अपने घर में अपने परिवार के साथ बैठी हुई थी तो जोरदार आवाज सुनाई दी। उन्होंने जब बाहर निकल कर देखा तो भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया।

चपेट में आ सकते थे कई मकान

 उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार के साथ मलबा आया अगर वह बीच में 3 भागों में नहीं बंटता तो इसकी चपेट में उनके मोहल्ले के कई मकान आ जाते। ऐसा होने पर यह घटना भारी जानमाल के नुक्सान का कारण बन जाती। लोक निर्माण मंडल चम्बा के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि चामुंडा-जुम्हार मार्ग पर इतना मलबा नहीं आया है, जितना उसके नीचे वाले चामुंडा-चम्बा मार्ग पर मलबा आया है। इससे यह साफ पता चलता है कि दोनों सड़कों के बीच ही बादल फटा है, जिस वजह से यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि जुलाहकड़ी में मौजूद कुछ निजी भूमि पर यह मलबा जरूर पहुंचा है लेकिन घरों में नहीं घुसा है। एस.डी.एम. चम्बा दीप्ति मंढोतरा ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार का जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है।
PunjabKesari

मूसलाधार बारिश में एक घंटे तक फंसे रहे लोग
उधर, शाम को जिला मुख्यालय में हुई मूसलाधार बारिश होने की वजह से करीब एक घंटे तक लोग बारिश में फंसे रहे। मुख्य बाजार की सड़कों में बारिश का पानी इस कदर बह रहा था जैसे कोई नाला सड़क पर बह रहा हो। लोगों का कहना है कि नगर परिषद चम्बा को इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए बरसात के आने से पूर्व जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि बारिश का पानी सड़कों की बजाय नालियों में बहे।

Editing:-Aman Chandel
©®:DB

Home

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी