बादल फटा, चम्बा-चामुंडा-जुम्हार सड़क मार्ग अवरुद्ध


हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो चम्बा|| :मंगलवार की शाम को जिला मुख्यालय के साथ लगते चम्बा-चामुंडा-जुम्हार सड़क मार्ग पर बादल फटने के कारण भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिस कारण यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार का जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। रास्ता बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण मंडल चम्बा के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर मौके पर पहुंच गए और जे.सी.बी. लगा कर इस मार्ग को 2 घंटों में पूरी तरह से एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया। मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी की महिला सुनीता देवी ने बताया कि वह बारिश के दौरान जब अपने घर में अपने परिवार के साथ बैठी हुई थी तो जोरदार आवाज सुनाई दी। उन्होंने जब बाहर निकल कर देखा तो भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया।

चपेट में आ सकते थे कई मकान

 उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार के साथ मलबा आया अगर वह बीच में 3 भागों में नहीं बंटता तो इसकी चपेट में उनके मोहल्ले के कई मकान आ जाते। ऐसा होने पर यह घटना भारी जानमाल के नुक्सान का कारण बन जाती। लोक निर्माण मंडल चम्बा के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि चामुंडा-जुम्हार मार्ग पर इतना मलबा नहीं आया है, जितना उसके नीचे वाले चामुंडा-चम्बा मार्ग पर मलबा आया है। इससे यह साफ पता चलता है कि दोनों सड़कों के बीच ही बादल फटा है, जिस वजह से यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि जुलाहकड़ी में मौजूद कुछ निजी भूमि पर यह मलबा जरूर पहुंचा है लेकिन घरों में नहीं घुसा है। एस.डी.एम. चम्बा दीप्ति मंढोतरा ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार का जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है।
PunjabKesari

मूसलाधार बारिश में एक घंटे तक फंसे रहे लोग
उधर, शाम को जिला मुख्यालय में हुई मूसलाधार बारिश होने की वजह से करीब एक घंटे तक लोग बारिश में फंसे रहे। मुख्य बाजार की सड़कों में बारिश का पानी इस कदर बह रहा था जैसे कोई नाला सड़क पर बह रहा हो। लोगों का कहना है कि नगर परिषद चम्बा को इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए बरसात के आने से पूर्व जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि बारिश का पानी सड़कों की बजाय नालियों में बहे।

Editing:-Aman Chandel
©®:DB

Home

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए