घायल युवक के वीडियो बनाने के चक्कर में नहीं पहुंचाया अस्पताल
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो बिलासपुर|| रानीकोटला में एक सड़क हादसे में घायल युवक सड़क पर तड़फता रहा, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल ले जाना जरूरी नहीं समझा। मानवता को शर्मसार करने वाले वीडियो में घायल युवक गुहार लगता रहा कि उसे अस्पताल ले चलो।
लेकिन, मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। किसी ने युवक को अस्पताल पहुंचाना जरूरी नहीं समझा। बताया जा रहा है कि युवक की मौत अधिक खून बहने के कारण हुई है।
उल्लेखनीय है कि वीरवार को युवक बाइक पर जा रहा था कि रानीकोटला में ट्रक की चपेट में आ गया था। ट्रक ने युवक की दोनों टांगों को कुचल दिया था। मौके पर लोग भी इकट्ठे हो गए। लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
लेकिन, किसी ने युवक को अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की। कोई कहता रहा कि पुलिस आएगी और घायल को उठाकर अस्पताल ले जाएगी। हालत देखकर किसी भी रूह कांप जाती, लेकिन यहां मानों मानवता मर चुकी थी, इंसानियत खत्म हो चुकी थी।
अगर लोगों ने तमाशा देखने की बजाये युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचाया होता तो शायद उसकी जान बच जाती। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि घायल युवक लोगों से गुहार लगा रहा है कि उसे अस्पताल ले चलो।लेकिन, मौके पर मौजूद किसी का भी दिल नहीं पसीजा। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचकर बीडीसी सदस्य आत्मदेव ने अपनी गाड़ी में घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
Editing:-Ajay Dogra
©®:PK
Home
Comments
Post a Comment