नाबालिग लड़की को घर पर अकेला देख युवक ने किया घिनोना काम
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो बिलासपुर || प्रदेश के थाना बरमाणा के तहत पड़ने वाले चमयौण में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला पीड़िता की दादी की शिकायत पर दर्ज हुआ है। घटना 11 जून की बताई जा रही है। पीड़िता की दादी के मुताबिक उस दिन उसकी 13 वर्षीय पोती घर पर अकेली थी और गांव के ही एक 26 वर्षीय युवक ने इस बात का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद पीड़िता काफी डरी-सहमी सी रहने लगी थी। इस पर पीड़िता की दादी ने उससे कई बार यह जानने का प्रयास किया कि वह किस कारण डरी-सहमी हुई है।
पीड़िता ने दादी को सुनाई आपबीती
बताया जा रहा है कि दादी द्वारा बार-बार इस बारे पीड़िता से जानने के बाद गत देर रात उसने आपबीती अपनी दादी को बताई, जिस पर दादी ने थाना बरमाणा में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि थाना बरमाणा में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता का क्षेत्रीय अस्पताल में मैडीकल करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
Editing: Rajesh Kumar
©®pk
Home
Comments
Post a Comment