शिमला के मालरोड पर पानी के टैंकर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो शिमला ||
शिमला के मालरोड पर दर्दनाक हादसा हुआ। राजधानी में पेयजल संकट से निपटने के लिए रिज मैदान से पानी की सप्लाई को लगाए गए निजी टैंकर (टिप्पर) की चपेट में आने से 65 साल वृद्धा की मौत हो गई। पानी के टिप्पर के साथ ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी ने बताया कि टिप्पर चालक अचानक से बेसुध हो गया। इससे टिपर पर नियंत्रण खो दिया। इसी बीच वृद्धा टिप्पर की चपेट में आ गई। दोपहर करीब पौने दो बजे हुए इस हादसे के बाद मौजूद लोगों ने वृद्धा को टिप्पर के नीचे से निकाला और आईजीएमसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घो /षित कर दिया। पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया था। थाना सदर में हादसे को लेकर मामला दर्ज किया गया है। वृद्धा की पहचान उमा कपरेट, निवासी न्यू फलॉवर डेल के रूप में हुई है।मूलत: चड़ियाना डाकघर पुड़ग की रहने वाली थी। शनिवार को पोती के साथ मालरोड पर किसी काम से आई थी। ये नगर निगम के पूर्व पार्षद सुशांत करपेट की ताईं थीं।
शनिवार को दोपहर करीब पौने दो बजे उमा कपरेट अपनी पोती के साथ शेरे पंजाब के समीप पैदल जा रही थी। इसी दौरान पानी की सप्लाई लेकर पटयोग जा रहा टिप्पर आया। इसकी चपेट में वृद्धा आ गई। सिर और मुंह पर चोटें लगीं। सड़क पर खून बिखर गया। सदर थाना से थाना प्रभारी रविंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस टीम आईजीएमसी पहुंची। यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
आईजीएमसी में उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चांदला और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे थे। टिप्पर चालक हेप्पी सिंह निवासी चक्कर को बेसुध हालत में उपचार के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया।
यहां से उसे आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उसे टिप्पर चलाते समय उसे दौरा पड़ा, अस्पताल ले जाने के बाद भी उसे दोबारा से दौरा पड़ने की सूचना है, इसी कारण उसे आईजीएमसी रैफर किया गया है। पानी की सप्लाई देने जा रहे इस टिप्पर में एक कांस्टेबल की भी ड्यूटी लगी थी। कांस्टेबल सुशील कुमार ने बताया कि चालक आराम से गाड़ी चला रहा था। अचानक उसे दौरा पड़ा और वह स्टेयरिंग पर खड़ा हो गया।
किसी तरह ब्रेक लगी लेकिन इसी बीच महिला चपेट में आ गई। मालरोड पर ही पुलिसकर्मी जब इससे पूछताछ करने लगे तो बेंच पर बैठे बैठे ही इसे फिर दौरा पड़ गया। बाद में पुलिस की गाड़ी में इसे डीडीयू ले जाया गया।
https://www.facebook.com/himachalcrimenews
Comments
Post a Comment