छात्राओं से शौचालय साफ़ करवाने का मामला गर्माया
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो ऊना || हिमाचल जिला के ऊना के हरोली क्षेत्र के गांव नंगल बट्ट कलां के सरकारी स्कूल में छात्राओं से शौचालय साफ करवाने के मामले में प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है| मीडिया और सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद हुई किरकिरी को देखते हुए डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं|जांच कमेटी का अध्यक्ष हरोली के एसडीएम को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है|वहीं शिक्षा उपनिदेशक को भी जांच टीम का हिस्सा बनाया गया है|डीसी ने जांच टीम को सात दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए हैं|
Advertisements
editing:-जतिन
©®:PK
©®:PK
Comments
Post a Comment