ब्यूरो:17 वर्षीय की युवती ने निगला जहरीला पदार्थ
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो कांगड़ा || पुलिस थाना देहरा के तहत एक गांव की 17 वर्षीय युवती की ओर से जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। लड़की की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे ज्वालामुखी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने युवती की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है यह युवती दसवीं की परीक्षा में फेल हो गई थी और इसके पिता की भी कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद से वह तनाव में थी। डीएसपी देहरा एलएम शर्मा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है। छानबीन की जा रही है।
Editing:-Sumit
©®:-AU
Home
Editing:-Sumit
©®:-AU
Home
Comments
Post a Comment