अब और कड़ा होगा 14वें दलाईलामा का सुरक्षा घेरा


 हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो धर्मशाला || विश्व धर्मगुरु 14वें दलाईलामा की सुरक्षा को लेकर सामने आ रही अटकलों के बाद अब तिब्बती प्रशासन और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। दलाईलामा के सुरक्षा घेरे को हर जगह मजबूत करना शुरू कर दिया है। उनके नजदीक कहीं पर भी कोई भी संदिग्ध न जा पाए, इसके लिए सभी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी इसे नियमित का कार्य बता रहे हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो अब पुलिस से लेकर तिब्बती सुरक्षा टीम कोई भी ढील बरतने के लिए तैयार नहीं है।


कुछ दिन से 83 वर्षीय दलाईलामा की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कई बातें सामने आ रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि भिक्षुओं के भेष में ही कोई भी दलाईलामा पर हमला कर सकता है। ऐसे में दलाईलामा के टीचिंग संबंधी कई कार्यक्रमों में भी अब हर आने जाने वाले बौद्ध भिक्षु से लेकर अन्य लोगों पर न केवल पुलिस व अन्य एजेंसियों की नजर रहेगी, बल्कि धर्मगुरु से मुलाकात करने वालों की विस्तार से चेकिंग भी होगी। उनके सभी दस्तावेजों को भी खंगाला जाएगा। उसके बाद ही उन्हें मंदिर के भीतर आने की अनुमति होगी। इसके अलावा मैक्लोडगंज में कई स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना है।

दलाईलामा की सुरक्षा के संबंध में फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। वहां पहले से ही सुरक्षा काफी मजबूत है। कुछ दिन पहले ही इस बारे में बैठक हुई है। उसके बाद धर्मगुरु की सुरक्षा के ढांचे को और मजबूत किया गया है। उनके पास हर आने जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Editing:-Yogesh Thakur
©®:DB

Home

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए