अब और कड़ा होगा 14वें दलाईलामा का सुरक्षा घेरा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो धर्मशाला || विश्व धर्मगुरु 14वें दलाईलामा की सुरक्षा को लेकर सामने आ रही अटकलों के बाद अब तिब्बती प्रशासन और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। दलाईलामा के सुरक्षा घेरे को हर जगह मजबूत करना शुरू कर दिया है। उनके नजदीक कहीं पर भी कोई भी संदिग्ध न जा पाए, इसके लिए सभी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी इसे नियमित का कार्य बता रहे हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो अब पुलिस से लेकर तिब्बती सुरक्षा टीम कोई भी ढील बरतने के लिए तैयार नहीं है।
कुछ दिन से 83 वर्षीय दलाईलामा की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कई बातें सामने आ रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि भिक्षुओं के भेष में ही कोई भी दलाईलामा पर हमला कर सकता है। ऐसे में दलाईलामा के टीचिंग संबंधी कई कार्यक्रमों में भी अब हर आने जाने वाले बौद्ध भिक्षु से लेकर अन्य लोगों पर न केवल पुलिस व अन्य एजेंसियों की नजर रहेगी, बल्कि धर्मगुरु से मुलाकात करने वालों की विस्तार से चेकिंग भी होगी। उनके सभी दस्तावेजों को भी खंगाला जाएगा। उसके बाद ही उन्हें मंदिर के भीतर आने की अनुमति होगी। इसके अलावा मैक्लोडगंज में कई स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना है।
दलाईलामा की सुरक्षा के संबंध में फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। वहां पहले से ही सुरक्षा काफी मजबूत है। कुछ दिन पहले ही इस बारे में बैठक हुई है। उसके बाद धर्मगुरु की सुरक्षा के ढांचे को और मजबूत किया गया है। उनके पास हर आने जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Editing:-Yogesh Thakur
©®:DB
Home
Comments
Post a Comment