हिमाचल विधानसभा के बाहर जयराम ठाकुर व अन्य भाजपा विधायकों ने बेचा दूध
हिमाचल क्राइम न्यूज़
धर्मशाला। सहयोगी संवाददाता
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. जहां बीते दिनों तपोवन में बीजेपी विधायक गोबर लेकर सदन पहुंचे और सरकार को 2 रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने की गारंटी याद दिलाई. वहीं, आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बीजेपी विधायकों के साथ सदन के बाहर 100 रुपये किलो दूध बेचते नजर आए.
बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर बेचा दूध: हिमाचल में कांग्रेस की गारंटियों को लेकर विपक्षी दल भाजपा लगातार विधानसभा में प्रदर्शन कर रही है. विधानसभा के तीसरे दिन भी दूध की गारंटी को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन में जाने से पहले विरोध जताया. भाजपा विधायकों ने गंगारों में दूध लेकर पहुंचे और कांग्रेस को दूध खरीदने की गारंटी याद दिलाई. इस दौरान भाजपा विधायक सदन के बाहर 100 रुपए/किलो दूध बेचते नजर आए.
जयराम ठाकुर ने सरकार को याद दिलाई गारंटी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए थे. कांग्रेस ने प्रदेश में गाय का दूध ₹80 किलो और ₹100 किलो भैंस का दूध खरीदने का वादा किया था. जिसको लेकर जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते नजर आए. उन्होंने कहा हालांकि दूध लीटर में बिकता है, लेकिन सीएम सुक्खू ने तो किलो के हिसाब से ही दूध खरीदने का बात कही थी. लिहाजा हम इस बात को आज यहां याद दिलाने पहुंचे हैं. प्रदेश सरकार ने कहा था कि वह हर घर से 10 लीटर दूध खरीदेगी, लेकिन अभी तक वह गारंटी सरकार ने पूरी नहीं की है.
वहीं, हिमाचल में दूध का मूल्य बढ़ाकर ₹37 करने के सुख सरकार के फैसले पर जयराम ठाकुर ने निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने पहली जनवरी से 37 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दूध कादूध का मूल्य करने की बात कही है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इतना झूठ बोल दिया है कि अब कोई इस सरकार की बातों पर विश्वास नहीं कर रहा है. चुनाव के समय गाय का दूध ₹80 और भैंस का दूध ₹100 प्रति किलो के हिसाब से खरीदने का कांग्रेस ने वादा किया था, लेकिन अब वह गारंटर कहा है ?
बीते दिनों गोबर के साथ बीजेपी विधायकों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि बीते दिनों बीजेपी विधायकों ने गोबर की टोकरियों के साथ तपोवन में विधानसभा सदन के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था और चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा जनता को दिए गए गारंटियों को याद दिलाया. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से 10 गारंटी पूरा करने का वादा किया था. जिसमें से एक साल होने पर कई गारंटियां अभी भी सरकार पूरी नहीं कर पाई है, जिसको लेकर बीजेपी लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दी थी 10 गारंटियां:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस जनता को सरकार आने पर 10 गारंटी पूरा करने का वादा किया था. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे, 5 लाख युवाओं को रोजगार, 18 से 59 साल की महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, फलों के दाम बागवान तय करेंगे, युवाओं के लिए 680 करोड़ की स्टार्ट अप योजना, हर विधानसभा क्षेत्र में 4 इंग्लिश मीडियम स्कूल, मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज, गाय भैंस पालकों से रोज 10 लीटर दूध की खरीद और 2 रुपये प्रति किलो गोबर की खरीद.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
Comments
Post a Comment