सीएम की आज दुबई में प्रवासी हिमाचली निवेशकों के साथ बैठक, पर्यटन और ऊर्जा में बड़े निवेश की संभावना
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ओमप्रकाश
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों दुबई दौरे पर हैं.दुबई में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की हिमाचली प्रवासी निवेशकों के साथ आज (शुक्रवार) मीटिंग होगी. यहां एमिरेत्स हिल्स में आयोजित होने वाली बैठक में निवेशक सीएम के सामने हिमाचल में निवेश करने को लेकर प्रस्ताव रखेंगे. इसमें हिमाचल में ऊर्जा और पर्यटन से संबंधित क्षेत्र में बड़े निवेश आने की संभावना है.दुबई में हिमाचली निवेशकों ने दो माह पहले ही वर्चुअल मीटिंग में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल में निवेश करने की इच्छा जताई थी. जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए दुबई में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने की इच्छा जताई थी. ऐसे में मुख्यमंत्री सात दिवसीय दल के साथ दुबई पहुंच गए हैं. यहां दो दिन आयोजित होने वाली बैठक में हिमाचल में 6 हजार से अधिक करोड़ का निवेश आने की उम्मीद है.औद्योगिक क्षेत्र दुबई काफी समृद्ध है. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का औद्योगिक क्षेत्र में हिमाचल को बड़ा निवेश लाने का प्रयास रहेगा. ताकि हिमाचल की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके. वहीं, दुबई ने औद्योगिक क्षेत्र में हिमाचल के अतिरिक्त अन्य देशों के साथ भी निवेश करने की इच्छा जताई हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दुबई में दो दिन रुकने के बाद 17 दिसंबर को वापस लौटेंगे.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
Comments
Post a Comment