Posts

Showing posts with the label Editor Desk

'आप' व कांग्रेस को बिना सीएम फेस के पड़ सकती चुनाव में मार?

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। एडिटर डेस्क 2022 विधानसभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है। बेशक चुनाव 8 नवंबर से हों परन्तु 80 वर्ष से अधिक व शारीरक क्षमता से प्रभावित लोगों के लिए हर घर वोटिंग सुविधा चुनाव आयोग द्वारा की जा रही है। हिमाचल में चुनावी रणभूमि में जीत जनता कि पसंद होती है। हिमाचल में ट्रेडिशनल सरकार या तो भाजपा की बनी है या कांग्रेस की। लेकिन इस बार का विस् चुनाव बेहद ही रोमांचक होने जा रहा है। जहाँ भाजपा व कांग्रेस से रूठे नेताओं में निर्दिलय चुनाव कि घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने पंजाब में हुई धमाकेदार जीत से हिमालय में दस्तक दे डाली है। लेकिन इसी बीच एक अहम भूमिका चुनाव में सीएम फेस का होना बेहद निर्णायकपूर्ण रहा है। लेकिन न तो कांग्रेस के पास कोई घोषित सीएम फेस है और न ही आप के पास। राजनीतिक विशेषज्ञयों कि माने तो पार्टी में सीएम फेस का होना पार्टी कि हार-जीत का फ़ैसला माना जाता है। कांग्रेस के प्रभावी नेता व  पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन के बाद सीएम फेस कि दौड़ में कांग्रेस के कई नेताओं जिनमें मुकेश अग्निहोत्री, ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, विक्रमादित्य सि...