Posts

Showing posts with the label Hamirpur

झूठी सम्पति कि सूचना देने के आरोप में नादौन विधायक के खिलाफ FIR दर्ज़

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। क्राइम डेस्क पिछले विधानसभा चुनाव के चलते विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपने शपथपत्र में अपनी संपत्ति की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस थाना नादौन में FIR दर्ज़ की जा चुकी है। नादौन जुडिशल काम्प्लेक्स कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ( ACJM ) नादौन कनिका चावला के आदेश पर  प्रथम दृष्टया इसे संज्ञेय ( Cognizance ) अपराध का मामला बताया है जिसके  चलते नादौन थाना प्रभारी को कार्यवाही के आदेश जारी किए है।          नादौन क्षेत्र के गांव जड़ौत डाकघर सेरा निवासी बसंत सिंह पुत्र गंगा राम ने विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ अपने अधिवक्ता माध्यम से मामले में आईपीसी की धारा 177, 181, 182 एवं रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट ( RPA ) के अंतर्गत केस दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय के निर्देेेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भी इस मामले की छानबीन कर चुके हैं। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@g...

हमीरपुर: ड्यूटी को जाते समय अधिशाषी अभियंता की हार्ट अटैक से मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। (कश्यप) फ़ाइल फ़ोटो: नादौन सिविल हस्पताल अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार का हार्ट अटैक से निधन सुबह करीब 9:00 बजे जब अशोक कुमार अपने घर धनेटा क्षेत्र से हमीरपुर के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक बसारल गांव के पास उन्होंने अपना वाहन सड़क के किनारे लगा दिया और वे बेहोश हो गए, लोगों को इस बात की पता तक नहीं लगा कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। कुछ ही देर बाद उनके बाहन के पास लोग एकत्रित होना शुरू हो गए और लोगों ने परिवार वालों को इस बारे सूचित किया। मौका पर पहुंचे परिजनों ने  अशोक को तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया परंतु अस्पताल में उनकी मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक लेखराज ने बताया कि अशोक कुमार की अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।  गौर रहे कि अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार 52 वर्षीय अपने पीछे पत्नी एक बेटा जो कि दसवीं कक्षा में पढ़ता है और बेटी ग्रेजुएशन कर रही है छोड़ गए हैं| मौका पर पहुंचे  अतिरिक्त थाना प्रभारी  चुन्नीलाल सहित पुलिस कर्मचारियों ने  परिवार वालों के ब्यान भी लिए | वही इस संबंध ...

हमीरपुर:सराहकड़ के वार्ड नंबर 4 में बना कंटेनमेंट जोन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। फ़ाइल फ़ोटो: हरिकेश मीणा, डीसी हमीरपुर   कोरोना संक्रमण के पाॅजीटिव मामले सामने आने पर हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहकड़ के वार्ड नंबर-4 में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस संबंध में जिलाधीश हरिकेश मीणा ने आदेश जारी कर दिए हैं।  आदेश के अनुसार सराहकड़ के वार्ड नंबर-4 में केवल बलवीर सिंह के घर से लेकर नेगी राम के घर तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा। सरकारी तथा आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी। इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा में दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है। लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी। इस क्षेत्र में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा। न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सडक पर या किसी सार्वजनिक स्थल ...

हमीरपुर:मामा को मौत के घाट उतारने वाला भांजा गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। संवाद सूत्र प्रदेश के जिला हमीरपुर  के क्षेत्र नादौन पुलिस ने कांगू में रफीक मोहम्मद की हत्या के आरोप में हमीरपुर के गांव शस्त्र (दड़ूही) के आमिर खान (23) पुत्र हाकमद्दीन को गिरफ्तार किया है। आमिर खान रिश्ते में मृतक रफीक का भांजा लगता है। इस हत्याकांड में और कौन-कौन संलिप्त हैं, इसकी जांच करने में पुलिस जुटी हुई है। फोरैंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले के तथ्य जुटाने में जुट गई है। हत्या के आरोपी आमिर खान की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त एसएचओ चुनी लाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जिसे सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। क्या था मामला 👇👇👇👇 https://www.facebook.com/320313508033909/posts/2837696389628929/?app=fbl Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 ...

सुबह एक निजी बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, ITI छात्र की मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो हमीरपुर। सुमित फाइल फोटो:Demo pic प्रदेश के जिला हमीरपुर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें एक स्कूटी सवार छात्र की निजी स्कूल बस से टकराने के बाद मौके पर ही मौत हो गई।  विज्ञापन   जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार जैसे ही घर से निकला उसकी बस से टक्कर हो गई। मृतक  ITI का छात्र बताया जा रहा है। मृतक छात्र की पहचान पूर्ण कुमार पुत्र महिंद्र सिंह गांव चलौखर के रूप में हुई है। वहीं, घटना की सूचना पुलिस को कर दी गई है। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

5 मई को शादी, उससे पहले उड़ा लिया लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपए

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो नादौन। राजेश जिला हमीरपुर के नादौन क्षेत्र में एसबीआई की शाखा कांगू की एक महिला के खाते से बिना एटीएम कार्ड और पिन साझा किए 1.59 लाख रुपए साफ हो गए हैं। विज्ञापन    मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र का है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पांच मई को महिला के बेटे की शादी है। शादी के लिए जब वह पैसे निकलवाने बैंक के एटीएम में गई तो उसे खाते से रुपए गायब होने का पता चला। पीड़ित संध्या देवी पत्नी रघुवीर चंद निवासी गांव तरकेड़ी ने बताया कि एक मई को वह कांगू में स्थित अपने खाते से पैसे निकलवाने गई तो उसके एटीएम से पैसे नहीं निकले। इसके बाद जब उसने बैंक में अपने खाते की जांच करवाई तो उसे पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 51349 रुपए ही रह गए हैं।  जबकि उसके खाते में 2.10 लाख रुपए से ज्यादा रुपए थे। बाद में जब उसने छानबीन की तो पता चला कि खाते से 1 लाख 59 हजार रुपए निकल चुके हैं। पीड़िता  ने कहा कि उसने यह रुपय...