झूठी सम्पति कि सूचना देने के आरोप में नादौन विधायक के खिलाफ FIR दर्ज़
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। क्राइम डेस्क
पिछले विधानसभा चुनाव के चलते विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपने शपथपत्र में अपनी संपत्ति की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस थाना नादौन में FIR दर्ज़ की जा चुकी है। नादौन जुडिशल काम्प्लेक्स कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (ACJM) नादौन कनिका चावला के आदेश पर प्रथम दृष्टया इसे संज्ञेय (Cognizance) अपराध का मामला बताया है जिसके चलते नादौन थाना प्रभारी को कार्यवाही के आदेश जारी किए है।
नादौन क्षेत्र के गांव जड़ौत डाकघर सेरा निवासी बसंत सिंह पुत्र गंगा राम ने विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ अपने अधिवक्ता माध्यम से मामले में आईपीसी की धारा 177, 181, 182 एवं रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट (RPA) के अंतर्गत केस दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय के निर्देेेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भी इस मामले की छानबीन कर चुके हैं।
Comments
Post a Comment