चम्बा: 4 किलो 12 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़
चम्बा राजेश जैरी
चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 8 मार्च को पठानकोट एन एच मार्ग पर पुलिस चौकी सुल्तानपुर पुलिस दल द्वारा उदयपुर के पास नाका बंदी के दौरान निजी बस न्यू प्रेम नंबर एच पी -68वी 0164 जो कि चंबा से शिमला जा रही थी।
जब उसे निरीक्षण के लिए रोका गया तो उस बस में सवार एक व्यक्ति ताज मोहम्मद पुत्र रमजान गांव मदरोगा डाकघर लाहरा तहसील सलूणी जिला चंबा 33 वर्ष के पिठु बैग को पुलिस द्वारा चैक किया गया तो उस वैग से 4 किलो 12 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके मामला दर्ज करके आगामी कारवाही शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment