जाली डिग्री मामले ने तीन गिरफ्तार, मिली हज़ारों डिग्रियाँ
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सोलन। क्राइम डेस्क
बद्दी पुलिस ने फर्जी डिग्री मामले में गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अब तक दो महिलाओं समेत कुल पांच पकड़े जा चुके हैं। इनसे बद्दी के कालूझिंडा के आईईसी विश्वविद्यालय की छह पूरी और 300 अधूरी डिग्रियों समेत अन्य स्कूलों और विश्वविद्यालयों की हजारों डिग्रियां और प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। इनका नेटवर्क कई राज्यों में फैला है। तीन को दिल्ली, एक उत्तराखंड के हरिद्वार और एक पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार किया। कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आईईसी विवि के रजिस्ट्रार विनोद कुमार ने बरोटीवाला पुलिस में उनके विवि की फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां बेचने का आरोप लगाया था। इसकी छानबीन बद्दी पुलिस के साइबर सेल ने की। जांच के लिए डीएसपी नवदीप सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया।
डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली से बिहार के समस्तीपुर जिले के बारिश नगर निवासी एनान अहमद, दिल्ली की मदनपुर कॉलोनी के हाउस नंबर 387 से मोहम्मद सलीम, दिल्ली छह की हाउस नंबर 4240, गली जट्टा पहाड़ी से भारती, पंजाब के फाजिल्का के गांव गगन के मनीष कुमार और हरिद्वार के थाना लाल गंज जिला मिरजापुर के गांव कटाई की अर्चना को गिरफ्तार किया है। पांचों ने दिल्ली में अड्डे बना रखे थे, जहां पर ये फर्जी डिग्रियां बनाते थे। इनके कब्जे से आईईसी विवि के नाम की आधा दर्जन डिग्रियां पकड़ीं, जबकि तीन सौ से अधिक में विवि का नाम प्रिंट किया हुआ था, जिनमें अभी अंक नहीं डाले थे। अन्य शिक्षण संस्थानों की भी हजारों फर्जी डिग्रियां मिली हैं। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने इसके खिलाफ धारा 420, 465, 468, 471 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments
Post a Comment