कालका-शिमला रेलवे रूट पर रेल मंत्री ने दी नई सौगात
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। न्यूज़ डेस्क
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेनों के सभी डिब्बे बदले जाएंगे। प्राकृतिक नजारों के लिए डिब्बों में बड़े शीशे लगाए जाएंगे। पीयूष गोयल ने शिमला में प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले साल की तुलना में मालगाड़ियों ने ज्यादा मामल ढोया गया है।
बीते एक साल में 110 करोड़ टन माल की ढुलाई की गई। मोदी सरकार ने हिमाचल को 2014 से अब तक हर साल 280 करोड़ रुपये दिए हैं। यूपीए ने 2009-2014 तक हर साल 108 करोड़ रुपये दिए थे। रेलवे के आधारभूत ढांचे और अन्य खर्च का बजट दिया गया। मोदी सरकार ने सात गुना बजट दिया है।
Comments
Post a Comment