कांगड़ा: खण्डर बना पटवार कार्यालय
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा।नेटवर्क
कांगड़ा के विकास खंड देहरा तहसील ज्वालामुखी की ग्राम पंचायत अधवानी में स्थित पटवार सर्कल भड़ोली-2 का भवन खंडहर बना हुआ है। पिछले कुछ साल से इसकी सुध न तो विभाग व न ही प्रशासन ले रहा है। भवन की खस्ताहालत के कारण संबंधित पटवारी अब एक घर में कमरा किराये पर लेकर काम चला रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में जब बारिश होती है तो पानी कमरे के अंदर बहने लगता है।
खिड़कियां-दरवाजे भी टूटने की कगार पर हैं। भवन असुरक्षित है तथा इसी के चलते अभी तक इसकी सुध किसी ने भी नहीं ली है। वर्तमान समय में पटवार वृत का भवन की खिड़कियां व दरवाजे टूट चुके हैं। अनदेखी के कारण भवन की ऐसी हालत हुई है।
स्थानीय लोगों ने इसके जीर्णोद्धार की मांग कई बार विभाग से की, लेकिन आज दिन तक पटवार वृत भवन को दुरुस्त करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया बल्कि आज तक केवल मात्र आश्वासन ही मिला है। इसको लेकर बी.डी.सी. आरती राणा ने बताया कि हमारी मांग है कि यहां के स्थानीय लोगों को सुविधा दी जाए और यहां नया पटवार भवन बनाया जाए।
Comments
Post a Comment