ऊना: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधायक ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल क्राइम न्यूज़

ऊना। जतिन कुमार



 ऊना सदर के कांग्रेसी विधायक सतपाल रायजादा ने जिला में कानून व्यवस्था के लगातार बिगड़ने के आरोप जड़े हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक रायजादा ने कहा है कि चोर और लुटेरे जिला मुख्यालय और आसपास के गांव में लगातार वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं। जबकि पुलिस विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। विधायक रायजादा ने हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के मिशन रिपीट को मुंगेरीलाल का सपना बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 3 वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और जिसके चलते जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। 


ऊना सदर के कांग्रेसी विधायक सतपाल रायजादा ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में लचर कानून व्यवस्था के आरोप जड़ते हुए सरकार जिला प्रशासन और पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। विधायक रायजादा ने इस संबंध में एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर को ज्ञापन पत्र भी सौंपा। इसके बाद स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सतपाल रायजादा ने प्रदेश सरकार जिला प्रशासन और पुलिस को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि शहर और आसपास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था की लचकता का यह हाल है कि चोर और लुटेरे लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन जिला पुलिस इन वारदातों को अंजाम देने वालो को पकड़ने में नाकामयाब रही है। विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान ही जिला में कुछ ऐसी वारदातें अंजाम दी गई हैं, जिससे स्थानीय शहर वासी और आसपास के ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के संबंध में ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया है। 

भाजपा द्वारा प्रदेश में मिशन रिपीट को कामयाब करने के दावों को लेकर विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल के सपने देखने में व्यस्त है। लेकिन भाजपा का यह सपना कभी पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल प्रदेश की अब तक की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है जो किसी भी फैसले पर अडिग नहीं रह पाई है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में जितने घोटाले किए गए हैं, वह सब जनता देख चुकी है। विधायक ने कहा कि सपना देखना सभी का अधिकार होता है, लेकिन सपने वही पूरे होते हैं जिन्हें आप मेहनत के दम पर पूरा करने की कोशिश करते हैं। हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने जनता को सेवाएं घोटालों के अलावा और कुछ नहीं दिया है। लिहाजा जनता आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है।

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए