राज्यपाल कि सुरक्षा में हुई सख्ती, छावनी में तकनीकी विवि बदला
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। न्यूज़ डेस्क
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के घेराव से सहमी हमीरपुर पुलिस ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की सुरक्षा के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय को छावनी में बदल दिया। यहां तक कि कुलपति को दडूही स्थित अपने ही विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से गेट पर रोक दिया गया।
इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारियों और पुलिस में काफी गहमागहमी भी हुई। लंबी पूछताछ के बाद कुलपति को एंट्री दी गई। कुलपति के बाद कई विद्यार्थियों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। मीडिया कर्मियों को भी रोक दिया गया। हालांकि, राज्यपाल के काफिले के साथ प्रवेश करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं से कोई पूछताछ नहीं हुई।
राज्यपाल मंगलवार को दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में था, लेकिन उससे पहले दडूही स्थित विश्वविद्यालय के परिसर में कन्या छात्रावास का शिलान्यास और पौधरोपण का कार्यक्रम था। राज्यपाल के आने से पूर्व ही पुलिस ने विश्वविद्यालय में डॉग स्कवायड लेकर चप्पे-चप्पे की छानबीन की।
शौचालय तक चेक किए गए। राज्यपाल पहुंचे तो त्वरित कार्रवाई पुलिस बल (क्यूआरटी) और सादे कपड़े में पुलिस कर्मचारियों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ घेरा बनाकर सुरक्षा मुहैया करवाई। कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि परिचय देने के बावजूद पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से रोका था। लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था।
ढाई घंटे देरी से पहुंचे राज्यपाल
राज्यपाल को शिमला से हमीरपुर पहुंचने के लिए सरकारी हेलीकाप्टर नहीं मिला। सड़क मार्ग से आने की वजह से राज्यपाल करीब ढाई घंटे देरी से हमीरपुर पहुंचे। सुबह 10:30 बजे का कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे शुरू हो पाया। इस कारण दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
Comments
Post a Comment