एक ठग ने ब्लैकमेल कर ऐंठे 1 करोड़ व सोना-चाँदी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। संवाद सूत्र ज़िला ऊना के समीपवर्ती पंचायत निवासी महिला ने रक्कड़ के तहत धर्माणी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति पर उसके साथ धोखाधड़ी कर चैक चुराने, ब्लैकमेल करके 1 करोड़ रुपए व सोने के गहने एंठने व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में ऊना मुख्यालय के समीपवर्ती रक्कड़ के धर्माणी कॉलोनी निवासी राजकुमार पुत्र ओम प्रकाश पर आरोप जड़ा कि आरोपी इसके पास कमेटियां डालता था। उसने करीब चार लाख रुपये की सात कमेटियां डाली हुई थी। इसके बाद महिला ने आरोपी को इसकी कमेटियों की रकम वापस भी कर दी। इसी बीच एक बार आरोपी इसके घर रात करीब 11 बजे आया और उसकी चैक बुक से चैक निकाल कर ले गया। बाद में इन्हीं चैक के आधार पर ब्लैकमेल करते हुए आरोपी ने पीड़िता से करीब एक करोड़ रूपए व गहने-सोना ऐंठ लिए। अब वह पीड़िता से और पैसा मांग रहा है, इतना ही नहीं वह पीड़ित महिला को और उसके बेटा-बेटी को जान से मारने की धमकियां दे रहा ह...