गाड़ी के असली कागजात न होने पर भी नहीं कटेगा चालान, सरकार ने किया बड़ा बदलाव
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो दिल्ली। सहयोगी संवाददाता फाइल फोटो:© इंडिया टुडे गाड़ी के सारे कागजात होने के बावजूद आपको चालान भरना पड़ता है, क्योंकि पुलिस की नाकाबंदी के दौरान वो पेपर्स आपके पास नहीं होते। अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा। विज्ञापन लेकिन अब ऐसा होने पर आपकी जेब नहीं कटेगी। दरअसल सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। अब आपको कागजातों के ओरिजनल रखने की जरूरत नहीं होगी। फोटो कॉपी या मोबाइल पर डिजिटल लॉकर में आपके ओरिजनल कागजात की फोटो सेव है तो आपका चालान नहीं होगा। गाड़ी चलाते समय आप चालक का डीएल, आरसी, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र को आप डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं या फिर इनकी फोटोकॉपी करवाकर अपने पास सकते हैं। आपको मालूम हो कि बीते 19 नवंबर को केंद्र सरकार ने नोटीफिकेशन जारी करके ये निर्देश दिये हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अपने यहां इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिये हैं। यही नहीं इस नियम के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक ...