नशे को लेकर वायरल वीडियो में अहम भूमिका निभाने वाला युवक देसी कट्टे सहित गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। रेक्टा महीने पहले उस वक्त सोशल मीडिया में सनसनी पैदा हो गई थी, जब नशे की हालत में रोहडू उपमंडल के तुषार चौहान ने फेसबुक पर लाइव आकर नशे को लेकर बडे़-बडे़ दावे करने शुरू कर दिए थे। विज्ञापन ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने तुषार चौहान को देसी कट्टे व रौंद के साथ गिरफ्तार किया है। टिक्कर चौकी प्रभारी भागीरथ शर्मा अपनी टीम के साथ लोक सभा चुनाव के मद्देनजर टांगरी नाला मौजूद थे। इसी दौरान शौंरंथा की तरफ से पैदल आ रहा था। पुलिस को देखते ही युवक वापस भागने लगा। भागने से पहले ही युवक को काबू कर लिया गया। पहचान पूछने पर उसने खुद को 28 वर्षीय तुषार निवासी खांगटा बताया। तलाशी के दौरान लोअर जेब से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। देसी कट्टे व कारतूस को लेकर कोई भी वैध लाईसेंस नहीं पेश कर सका। युवक पर बिना लाईसेंस देसी कट्टा व जिंदा कारतूस व वैध लाईसेंस न होने पर रोहडू थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रोहडू के एसडीपीओ अनिल शर्मा ने पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि जब इस युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर नशे के...