मुठभेड़ से पहले कार चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चली ये चाल

File photo.



हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो दिल्ली (हरीश) || विवेक विहार इलाके में सोमवार देर रात बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया। एक अन्य बदमाश को पुलिस ने काबू कर लिया, जबकि इनका तीसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस की मानें तो बदमाशों ने मियांवाली नगर इलाके से कारोबारी की फॉर्च्यूनर कार चोरी कर ली थी। कार को विवेक विहार इलाके में पार्क कर दिया लेकिन जीपीएस लगा होने के कारण पुलिस कार तक पहुंच गई। जैसे ही बदमाश देर रात कार उठाने पहुंचे, इसी दौरान पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाने के बाद पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास भी किया, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर हो गया। मृतक की शिनाख्त जयपुर निवासी नूर मोहम्मद (42) के रूप में हुई है। वहीं काबू किए गए बदमाश रवि कुलदीप (23) से पूछताछ कर उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने जीपीएस की लोकेशन ट्रेस की तो कार झिलमिल की पार्किंग से मिल गई। अब विवेक विहार व मियांवाली थाने की संयुक्त टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कार के पास ट्रेप लगा दी। इस बीच सोमवार देर रात 3.40 बजे ब्रीजा एसयूवी कार से तीन बदमाश फॉरच्यूनर के पास पहुंचे। दो बदमाश कार से उतरे और फॉर्च्यूनर में बैठने लगे। पुलिस टीम ने फौरन बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ब्रीजा कार सवार युवक ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की ओर भाग गया। दूसरी ओर पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश का फॉर्च्यूनर में बैठने से पहले ही तमंचे समेत काबू कर लिया।

फॉर्च्यूनर की ड्राइविंग सीट पर बैठे बदमाश ने पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया तो बचाव में विवेक विहार थाने के सिपाही देवेंद्र व मियांवाली थाने के हवलदार जसवंत ने गोली चला दी। एक गोली फॉरच्यूनर कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे बदमाश नूर मोहम्मद के सिर में लगी। करीब 100 मीटर दूर जाकर कार दीवार से टकराकर रुक गई। अस्पताल ले जाने पर नूर मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा, ड्यूटी के दौरान हमला करने समेत अन्य धारओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़े गए बदमाश रवि कुलदीप से पूछताछ कर उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।
©®:-#au

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी