विधायक विशाल नेहरिया पर आपराधिक मामला दर्ज़ नही करवाना चाहती: ओशिन HAS
हिमाचल क्राइम न्यूज़
धर्मशाला। स्टेट ब्यूरो
मारपीट के मामले में विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया पर एचएएस अधिकारी पत्नी ओशिन शर्मा आपराधिक मामला दर्ज नहीं कराएंगी। वह नहीं चाहती हैं कि पुलिस उनके पति पर कोई कार्रवाई कर गिरफ्तार करे। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह अब विशाल के साथ नहीं रहना चाहती हैं।
इसके लिए वह कोर्ट जाएंगी। पुलिस ने सोमवार को ओशिन शर्मा के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही उनके पति ने उनके साथ मारपीट की हो और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया हो लेकिन वह विशाल नैहरिया को गिरफ्तार नहीं देखना चाहती हैं। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि बयान दर्ज कर लिए हैं।
वहीं दूसरी तरफ, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने आरोपों में घिरे भाजपा विधायक विशाल नैहरिया को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उनकी पत्नी ओशिन शर्मा को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जनता के चुने हुए एक प्रतिनिधि पर ऐसे आरोप लगने की उम्मीद नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस एफआईआर तुरंत दर्ज करने की मांग की है।
चंदेल ने सोमवार को प्रेस सम्मेलन में कहा कि जब एक नेता पर पत्नी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगेंगे तो समाज मे इसका क्या संदेश जाएगा। भाजपा को इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पार्टी से भी निलंबित करना चाहिए। महिला कांग्रेस ओशिन शर्मा को न्याय दिलाने से पीछे नही हटेगी। महिला आयोग ने इस मामले का सज्ञान तो लिया है पर यह देखने की बात होगी कि आयोग इस पर कितनी गम्भीरता दिखाता है।
Comments
Post a Comment