कुल्लू:एनएचपीसी के पावर हाउस में लगी आग, भारी नुकसान कि आशंका
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कुल्लू। रुचिका
सैंज घाटी के सिउंड स्थित एनएचपीसी चरण दो के पावर हाउस में अचानक आग लग गई। घटना वीरवार सुबह करीब पांच की है। पावर हाउस में लगी आग से एनएचपीसी प्रबंधन में अफरातफरी मच गई। बिजली उत्पादन भी ठप हो गया है। आग से करोड़ों की मशीनें जलने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पावर हाउस की दूसरी मंजिल में आग सुबह करीब पांच बजे के आसपास भड़की। इस तल पर परियोजना की बिजली उत्पादन करने वाली अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें रखी गईं थीं। फिलहाल परियोजना प्रबंधन ने पावर हाउस सील कर दिया है। नवनिर्मित इस पावर हाउस में एक ही टरबाइन चालू हुई थी।
कुल्लू। रुचिका
सैंज घाटी के सिउंड स्थित एनएचपीसी चरण दो के पावर हाउस में अचानक आग लग गई। घटना वीरवार सुबह करीब पांच की है। पावर हाउस में लगी आग से एनएचपीसी प्रबंधन में अफरातफरी मच गई। बिजली उत्पादन भी ठप हो गया है। आग से करोड़ों की मशीनें जलने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पावर हाउस की दूसरी मंजिल में आग सुबह करीब पांच बजे के आसपास भड़की। इस तल पर परियोजना की बिजली उत्पादन करने वाली अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें रखी गईं थीं। फिलहाल परियोजना प्रबंधन ने पावर हाउस सील कर दिया है। नवनिर्मित इस पावर हाउस में एक ही टरबाइन चालू हुई थी।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment