सिरमौर: शहर में आए कोविड संक्रमित, इलाके को किया पूर्ण रूप से बंद
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सिरमौर। अरविंद शर्मा
राजगढ शहर के साथ टिक्कर रोड पर एक दंपति के करौना पोजिटिव पाए जाने के बाद राजगढ प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुये कोठिया जाजर पंचायत के कुछ क्षैत्र राजगढ खैरी रोड ,राजगढ टिक्कर रोड ,व राजगढ शहर को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. यहा मैडिसन शांप को छौड कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेगे मिली जानकारी के अनुसार यह दंपति यहा कपडे की दूकान करता है और मूल रुप से उडीसा का रहने वाला है. टिक्कर रोड पर एक किराये के कमरे मे रहता है 9 जूलाई को यह उडीसा से राजगढ आये थे तथा उसके बाद यह दंपति गृह संगरौध था तथा 20 जूलाई को इनके सैपल लिए गये थे.
जिसकी रिपोर्ट कल देर रात आई और इन दौनो को करौना के प्राथमिक लक्षण पाये गये रिपोर्ट आने के तुंरत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत मे आई और इन दौनो को रात्रि को ही कौविड केयर सैटर त्रिलोकपूर शिफ्ट कर दिया गया एस डी एम राजगढ नरैश वर्मा ने कहा कि जिस भवन मे यह दंपति गृह संगरौध था उस क्षैत्र को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है और स्थानीय प्रशाशन व स्वास्थ्य विभाग की टीमे पूरी तरह मुस्तैद है उन्होने जनता से अपील की है कि वे स्वास्थय विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशो का पूर्ण रूप से पालन करे व प्रशासन का सहयोग करे ।
सिरमौर। अरविंद शर्मा
फ़ाइल फ़ोटो: Demo Pic |
राजगढ शहर के साथ टिक्कर रोड पर एक दंपति के करौना पोजिटिव पाए जाने के बाद राजगढ प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुये कोठिया जाजर पंचायत के कुछ क्षैत्र राजगढ खैरी रोड ,राजगढ टिक्कर रोड ,व राजगढ शहर को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. यहा मैडिसन शांप को छौड कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेगे मिली जानकारी के अनुसार यह दंपति यहा कपडे की दूकान करता है और मूल रुप से उडीसा का रहने वाला है. टिक्कर रोड पर एक किराये के कमरे मे रहता है 9 जूलाई को यह उडीसा से राजगढ आये थे तथा उसके बाद यह दंपति गृह संगरौध था तथा 20 जूलाई को इनके सैपल लिए गये थे.
जिसकी रिपोर्ट कल देर रात आई और इन दौनो को करौना के प्राथमिक लक्षण पाये गये रिपोर्ट आने के तुंरत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत मे आई और इन दौनो को रात्रि को ही कौविड केयर सैटर त्रिलोकपूर शिफ्ट कर दिया गया एस डी एम राजगढ नरैश वर्मा ने कहा कि जिस भवन मे यह दंपति गृह संगरौध था उस क्षैत्र को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है और स्थानीय प्रशाशन व स्वास्थ्य विभाग की टीमे पूरी तरह मुस्तैद है उन्होने जनता से अपील की है कि वे स्वास्थय विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशो का पूर्ण रूप से पालन करे व प्रशासन का सहयोग करे ।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment