शहीदी दिवस पर शहीदों को नमन
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो (दिनेश) मंडी || करसोग उपमंडल करसोग व ग्राम पंचायत बाढो रोहाडा़ व प्रेसी के एकमात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह की उपस्थिति तथा मार्गदर्शन में तथा स्काउट मास्टर व प्रभारी देवदार ईको क्लब अंकुश ठाकुर की अगुवाई में ग्राम पंचायत प्रेसी में स्काउटस ने विद्यालय के समीप स्थित पानी की दो बावड़ीयों व पशुओं के पानी की खुरली को साफ़ किया इस कार्य में अंकुश ठाकुर के अलावा शिक्षक मोहन ठाकुर व जलवाहक किशोरी लाल ने भी सहयोग दिया जिला मुख्य आयुक्त अशोक कुमार शर्मा व जिला संगठन आयुक्त देवकीनंदन के नेतृत्व वाली यह टीम यह इस प्रकार के जनहित व स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।ये बावड़ीयां इसीलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनमें से एक का जल चरखडी़ व बाढो रोहाडा़ के अराध्य देव श्री मूल मांहूनाग(खून) की पूजा अर्चना के लिए जाता है वहीं प्रेसी में पढ़ने वाले बच्चों व यहां स्थित ग्रामीण राजस्व अधिकारी,उप डाकघर,कॉमन सर्विस सेंटर व ग्राम पंचायत प्रेसी कार्यालय होने के कारण यहां आने जाने वालों का तांता लगा रहता है जो इस बावड़ी के स्वच्छ,शीतल व स्वादिष्ट जल से खुद को अछूता नहीं रख पाते वहीं प्रेसी गांव व आस पास के गांव के लोग भी इसका प्रयोग अपने घरों में भी पीने के लिए करते हैं तथा इस प्रकार प्रतिदिन लगभग 600 व इससे भी अधिक इस जल का प्रयोग करते हैं।यहां के आसपास के क्षेत्रों की सफाई की व झाड़ियों को काटा तथा पॉलिथीन के लिफाफों को साफ़ कर इकट्ठा किया व यहां से पानी की निकासी की भी व्यवस्था की।
"शहीदी दिवस"के अवसर पर विशेष तौर पर सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत को याद कर विभिन्न देश भक्ति के गीत व समूह गान से देश भक्ति व देश सेवा की महक चारों ओर बिखरी व लोक गीतों व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विद्यार्थियों ने लुत्फ़ उठाया साथ ही 22 मार्च को "विश्व जल दिवस" के महत्व व वर्तमान परिदृश्य में जल को दूषित होने से बचाने व स्वच्छ जल की आवश्यकता व महत्व पर भी प्रकाश डाला।इसमें प्रवक्ता किशोर कुमार,रेंजर लीडर व शिक्षिका कुमारी मेघा शर्मा, शिक्षकों में मोहन ठाकुर व नरेश कुमार जी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
Report:-Dinesh
©:AU
Himachal Crime News
H.P Bureau
H.P Bureau
Comments
Post a Comment