हिंदी के पेपर में नकल करते पकड़े पांच विद्यार्थी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो उना || हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही वार्षिक परीक्षाओं के दौरान बुधवार को दसवीं के हिंदी के पेपर में शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण कमलेश कुमारी की टीम ने पांच छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा।
बुधवार को शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण कैडर कमलेश कुमारी की टीम में प्रधानाचार्य नरेश सैनी, प्रवक्ता राजपाल राणा, टीजीटी किरण वाला और राजेश कुमार ने दसवीं के हिंदी विषय के पेपर में जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों में दबिश देकर नकल करते हुए पांच विद्यार्थियों को पकड़ा है। शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण कैडर कमलेश कुमारी ने स्वयं टीम के साथ जाकर सुबह के सेशन में बडैहर स्कूल के परीक्षा केंद्र पर दसवीं के हिंदी के पेपर में पांच छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। टीम ने सुबह के सेशन में ही बसोली और जाखेड़ा के परीक्षा केंद्र भी जांचे। शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण कैडर कमलेश कुमारी ने शाम के सेशन में टीम सहित गोंदपुर बनेहड़ा में एसओएस के परीक्षा केंद्र पर भी दबिश दी।
एसडीएम ऊना राजेश जसवाल की टीम में शामिल अंजलि शुक्ला, उमेश चंद शर्मा, टीजीटी सतिंद्र कौशल ने एमएम लाल पब्लिक स्कूल जलग्रां टब्बा, चड़तगढ़, एसडी पब्लिक सीसे स्कूल संतोषगढ़, कन्या व बाल स्कूल संतोखगढ़ परीक्षा केंद्रों दबिश दी। इसके अलावा एसडीएम हरोली गौरव चौधरी की टीम में मुख्याध्यापक रविंद्र जोशी, चरणपाल, पुनीत कुमारी की टीम ने पालकवाह, पोलिया बीत, हीरा व कुंगड़त के परीक्षा केंद्रों में दबिश दी।
Report:-Omparkash
©:AU
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment