हमीरपुर से लोकसभा चुनाव लडऩे से पीछे हटे राजेंद्र राणा
फाइल फोटो: The Tribune |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो हमीरपुर ||पिछ्ले 2 दिन से दिल्ली में काम के सिलसिले से बैठे सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपना परिवार समझते हैं और परिवार से बाहर वह कभी नहीं जा सकते, उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा को केंद्रीय हाईकमान ने दिल्ली तलब किया था ।
ऐसे में कई अनुमान यह लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय हाईकमान चाहता है कि राणा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें, लेकिन विधायक राजेंद्र राणा एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह यह चाहते हैं कि युवा नेता एवं हाल ही में हिमाचल कांग्रेस के सचिव पद पर विराजमान किए गए अभिषेक राणा को टिकट मिले।
इसी के चलते विधायक राणा ने कहा है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पद के दावेदार को हराया है और इस जीत में सबसे बड़ा योगदान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का रहा है ऐसे में वहां के लोगों की भावनाओं के खिलाफ नहीं जा सकते हैं पार्टी हाईकमान जिस भी सशक्त एवं जिताऊ उम्मीदवार को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में उतारेगा, उस प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित किया जाएगा । गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जनता आखिर किसे अपना सांसद चुनती है।
Report:-HCN Correspondent
©:DH
Himachal Crime News
H.P Bureau
H.P Bureau
Comments
Post a Comment