धर्मशाला में नहीं होंगे आईपीएल के मैच:BCCI
फाइल फोटो हिमाचल क्राइम न्यूज़ |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो धर्मशाला || आईपीएल के 12वें संस्करण के जारी किए गए दो शेड्यूल में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को मेजबानी का मौका नहीं मिल सका है। कभी किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड रहा यह स्टेडियम पिछले कई सालों से आईपीएल की मेजबानी नहीं कर पाया है। इस बार भी प्रशंसकों को उम्मीद थी कि धर्मशाला में आईपीएल के मुकाबले होंगे, लेकिन इस बार निराशा ही हाथ लगी है।
अब तक मौकों को नहीं भुना पाए हिमाचली
आईपीएल के अब तक संस्करणों में हिमाचली क्रिकेटर ज्यादातर बैंच पर ही नजर आते हैं। किसी को भी नियमित रूप से मौका नहीं मिला है। शुरूआती संस्करणों में मंडी के ऋषि धवन को पंजाब और मुंबई से कई मौके मिले, लेकिन वे इन्हें भुना नहीं पाए। इसके अलावा पारस डोगरा, विक्रमजीत मलिक भी लगातार अपनी टीमों से नहीं खेल पाए। पिछले संस्करण में प्रशांत चोपड़ा को केवल एक मैच में मौका मिल सका था।
Report:-HCN Correspondent
©:AU
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment