पोंटा साहब के जंगलों में मिली एक युवक की लाश, हत्या या खुदकुशी का मामला?
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो सिरमौर || हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पौंटा साहब में 4 मार्च से लापता युवक का शव बरामद किया गया। यह मामला पोंटा साहब के कोटडी जंगल का है। मगर पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने मौके पर जगह का मुआयना किया।

सूत्रों के अनुसार मृत युवक नंदलाल पुत्र खुशीराम कोटडी गांव से 4 मार्च को लापता हो गया था जिसके उपरांत परिवार वालों ने उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट पुलिस थाना में करवाई। जिला के एसएसपी ने बताया कि युवक के साथ जंगल में एक बाइक भी बरामद की गई थी, जिसका नंबर है (एचपी 17 ए 9898)।
Report:-Abhishek
©:HPK
Himachal Crime News
National Bureau
National Bureau

Comments
Post a Comment