हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो कुल्लू ||जिला कुल्लू की सैंज घाटी की बिहाली-शैंशर-तलिहारा सड़क पर भारी भूस्खलन होने से तीन पंचायतों के 30 गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। सड़क के बंद होने से करीब 20 वाहन भी फंस गए हैं। इसके अलावा ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के शांघड में विश्राम गृह पर वीरवार देर शाम एक विशालकाय देवदार का पेड़ गिर गया है। यह हादसा वीरवार देर शाम को हुआ है।
हादसे में विश्राम गृह का चौकीदार लगन चंद बाल-बाल गया। हालांकि इस दौरान विश्रामगृह में कोई भी मेहमान नहीं ठहरा था। बहाली-शैंशर-तलिहारा सड़क पर भारी भूस्खलन होने शैंशर, देहुरीधार और गाड़ापारली पंचायत के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। भूस्खलन में बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर गिर गई हैं। इस सड़क से स्कूली बच्चे भी आवाजाही करते हैं। ऐसे में लोगों को सड़क बंद होने से कई किमी पैदल ही सफर करना पड़ रहा है। यातायात बंद होने के चलते मरीजों को उठाकर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। शैंशर पंचायत प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि सैंज की तीन पंचायतों की जीवनरेखा बारिश के कारण हुए भूस्खलन से बंद है। इस भूस्खलन से खाईण गांव निवासी जोग राज, जवाहर लाल, राज कुमार तथा हिमा के सेब के पेड़ भी नष्ट हो गए हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए प्रशासन से सड़क को जल्द बहाल करने की मांग की है। उधर, डीसी कुल्लू यूनुस ने कहा कि सड़क को बहाल करने के लिए एचपीसीएल को निर्देश दिए गए हैं।
Report:-HCN Correspondent
©:AU
Himachal Crime News
HP Bureau
Comments
Post a Comment