जिला मंडी के सुधरानी में कार खाई में गिरी, महिला की मौत


हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो  मंडी || बालीचौकी क्षेत्र के सुधरानी में एक आल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए जबकि रास्ते में लिफ्ट लेने वाली महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आल्टो कार नंबर एचपी-65-4069 बालीचौकी से सुधरानी की ओर जा रही थी। इसमें कुल सात लोग सवार थे। सुबह करीब नौ बजे कार सुधरानी के पास पहुंची तो चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से करीब 10 खेत नीचे 50 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में 60 वर्षीय मोहर सिंह पुत्र जगतराम निवासी स्पेई, 40 वर्षीय कमला देवी पत्नी कुवेर दत्त, 22 वर्षीय सुमा देवी पत्नी केशव राम भेखली, 24 वर्षीय जगदीश चंद पुत्र मोहर सिंह, मेघ सिंह पुत्र नुपराम भेखली, 60 वर्षीय कांता देवी निवासी सुधरानी व शेर सिंह घायल हो गए। इसमें कांता देवी व मेघ सिंह को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल बंजार ले जाया गया, लेकिन कांता देवी पत्नी उत्तम राम निवासी सुधरानी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मेघ सिंह का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया। चालक शेर सिंह मौके पर ही बाहर गिर गया जिसकी हालत ठीक है जबकि मोहर सिंह, कमला देवी, सुमा देवी, जगदीश चंद का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी में किया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद मोहर सिंह, कमला देवी व सुमा देवी को जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया।
उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी की डॉ. दीक्षा का कहना है कि बालीचौकी में चार घायल लाए थे। इसमें तीन को जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया और जगदीश कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दी गई है।
उधर, पुलिस चौकी बालीचौकी प्रभारी श्याम लाल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही। नायब तहसीलदार बालीचौकी नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि मृतक के परिजनों को 10,000 रुपये व घायलों को 25-25 सौ रुपये फौरी दे दी है।

Report:-HCN Correspondent
©:AU
Himachal Crime News
HP Bureau


Home 

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए